पिंक ड्राईविंग लायसेंस योजना:
जिला परिवहन विभाग द्वारा 9 माह में 1 हजार 422 छात्राओं/महिलाओं के लायसेंस बनाये
देवास। जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती जया वसावा ने बताया कि महिलाओं एवं छात्राओं के लिए निःशुल्क चालक लायसेंस हेतु पिंकड्राईविंग योजना लागू की गई हैं। शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में देवास जिले की अधिक से अधिक महिलाओं एवं छात्राओं को योजना का लाभ दिलाये जाने की दिशा में शासकीय कन्या महाविद्यालय तथा के.पी. कॉलेज के प्राचार्य से सम्पर्क स्थापित कर अधिक से अधिक छात्राओं के चालक लायसेंस पिंक ड्राईविंग योजनान्तर्गत बनाये जाने हेतु सूचना देने का अनुरोध किया गया।
जिला परिवहन कार्यालय देवास द्वारा अप्रैल से अब तक 1 हजार 422 छात्राओं एवं महिलाओं के चालक लायसेंस बनाकर प्रदाय किये गये।
टिप्पणियाँ