बुद्धि और बल के संगम के बिना विद्यार्थी के व्यक्तित्व में निखार नहीं आता है
प्रकटोत्सव तेजस का भव्य आयोजन
देवास।सरस्वती विद्या मन्दिर विजयनगर में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर शारीरिक प्रकटोत्सव "तेजस" का भव्य रोमांचक और मनमोहक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बुद्धि और बल के संगम के बिना विद्यार्थी के व्यक्तित्व में निखार नहीं आता है, इसलिए विद्यालय में विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजा और वंदना से हुआ। अतिथियों का परिचय संस्था प्राचार्य श्रीमती इंदिरा शर्मा ने देते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की । तेजस प्रकटोत्सव के मुख्य अतिथि पंकज पंवार ( प्रान्त प्रमुख ) थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महेन्द्रसिंह जी सिसोदिया (इन्दौर विभाग के विभाग समन्वयक) ने की तेजस प्रकटोत्सव की प्रथम प्रस्तुति शिशु वाटिका के नन्हे मुन्ने भैया बहनों का आकर्षण नृत्य था देशप्रेम और शौर्य से परिपूर्ण इस नृत्य ने सबका मन मोह लिया। इसके बाद सुमधुर बांसुरी वादन किया गया। भैयाओं ने सामूहिक योग के विभिन्न भागों का प्रदर्शन अतिथियों के समक्ष किया। बहनों ने भी लेजिम पर कदमताल करते हुए आकर्षक गीत नृत्य रूप में प्रस्तुत किया। सामूहिक गीत के साथ दण्ड प्रदर्शन भी किया गया। मुख्य अतिथियों द्वारा विद्यालय के प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर विभाग के भैया बहनों द्वारा हस्तलिखित पत्रिकाओं का विमोचन भी किया गया।हायर सेकेण्डरी में लैपटॉप प्राप्त भैया / बहनों को भी अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पंकज पंवार ने तेजस प्रकटोत्सव की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और पराक्रम का भाव आता है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महेन्द्रपाल सिंह सिसोदिया ने भी प्रेरणादायक उद्बोधन दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावकों के साथ-साथ विद्यालयीन समिति के अध्यक्ष कैलाश रघुवंशी, सचिव सतीश मुकाती, उपाध्यक्ष विमल अग्रवाल, समिति के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन युवराज व्यास एवं बहिन जागृति जाटव ने किया और आभार अश्विनी पाठक ने माना। उपरोक्त जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रमुख किशोर सनस ने दी।
टिप्पणियाँ