लावारिस हालत में मिले मोबाइल व हस्ताक्षर युक्त चेक लौटाया
देवास। बुधवार सुबह बस स्टैंड पर एक मोबाइल और उसमें रखा खाली चेक पेपर संघ के पूर्व अध्यक्ष संजय जोशी को मिला।जोशी ने इसकी सूचना संघ के सचिव अनिल सिंह ठाकुर को दी। ठाकुर ने फोन में लिखे नम्बर पर फोन लगाकर सम्पर्क किया तो यह मोबाईल भवानी सागर निवासी बाबू सिसोदिया का निकला। जो बस स्टैंड पर कंडक्टर का कार्य करते है। संघ के पदाधिकारियों ने सिसोदिया को मोबाइल व उसमें रखा चेक लौटा दिया। इस दौरान शकील पठान, राजेंद्र चौरसिया, बबलू केवट, जगदीश माली उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ