विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा निकाली जाएगी शौर्य यात्रा
देवास। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री संदीप चौबे ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा 15 जनवरी रविवार को दोपहर 1बजे शौर्य यात्रा निकाली जाएगी ।यात्रा राम बाडा (जवेरी श्री राम मंदिर) से शुरू होकर खेड़ापति मंदिर पहुँचेगी,यात्रा आगे बढ़ते हुए तय मार्गो होती हुई पुनः राम बाडे पर पहुँच कर समाप्त होगी।संत श्री परमानंद जी गिरी जी महाराज निक्लन आश्रम विजय गंज मंडी मुख्य वक्ता नंददास दंडोतिया व प्रांत संघटन मंत्री पूज्य संत दीपक महाराज रहेंगे। जिसमें विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित हिंदुत्व से जुड़े जिलेभर के सैकड़ों हिंद रक्षक शामिल होंगे। हिंदुत्व संगठन के सभी धर्म प्रेमी नागरिकों से इस भव्य शौर्य यात्रा में शामिल होकर शौर्य यात्रा को सफल बनाएं। यह
टिप्पणियाँ