ओरायन एकेडमी के खिलाडिय़ों ने जीते पदक
देवास। ओरायन एकेडमी की खेल प्रशिक्षिका रश्मि ठाकुर ने बताया कि 15 जनवरी को रोलर स्केटिंग ओपन टूर्नामेंट में ओरायन के खिलाडिय़ों ने रोलर स्केटिंग में उत्तम प्रदर्शन कर पदक प्राप्त किए। बालक वर्ग में 5 से 7 की उम्र में देवम गुप्ता प्रथम, बालिका वर्ग 5 से 7 की उम्र में पंखुरी राठौड़ प्रथम,5 से कम की आयु में रौनक फौजदार प्रथम रहे ।सभी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना चयन मोहाली में होने वाली रोलर स्केटिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता RSFI (रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया) में करवाया और अपने विद्यालय का नाम गौरांवित किया । इस अवसर पर विद्यालय की संचालिका राधा श्रीवास्तव ,समन्वयक संगीता विलेकर और समस्त विद्यालय के स्टाफ ने शुभकामनाएं एवं बधाईयां दी ।
टिप्पणियाँ