पशु तस्करी एवं अवैध शराब के परिवहन मे लिप्त ट्रक पुलिस की गिरफ्त मे,चालक फरार

 

देवास। पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह के निर्देश पर पुलिस द्वारा रात्रि गश्त के साथ ही वाहनों की चैकिंग भी की जा रही है। इसी दौरान बीएनपी थाना पुलिस को मक्सी बायपास पर एक ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएच 1732 आता हुआ दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, किंतु चालक ने ट्रक रोकने के बजाय अंधेरे में दौड़ा दिया। पुलिस पीछा करती रही। कुछ देर बाद अंधेरे का लाभ उठाकर चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो चालक की सीट के पीछे 35-35 लीटर की दो प्लास्टिक की कैन मिली, जिसमें कच्ची शराब भरी हुई थी। पुलिस ने 70 लीटर शराब की कीमत सात हजार रुपये बताई है। वहीं ट्रक के पीछे हिस्से में ठूंस-ठूंसकर मवेशी भरे गए थे, जिनकी संख्या 49 बताई जा रही है। पुलिस ने मवेशियों की जानकारी नगर निगम को पहुचाई, सूचना मिलते ही नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और सभी मवेशियों को शंकरगढ़ पहाड़ी पर बनी गौशाला में भेजा । पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ धारा 34 (2), आबकारी एक्ट तथा 4, 6, 9 गौवंश वध प्रतिशेष अधिनियम 2004 एवं 4, 6, 10 मप्र कृषि पशु संरक्षण अधिनियम तथा 11 घ पशुक्रूरता निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस को मिली इस सफलता में थाना प्रभारी मुकेश इजारदार, एएसआई राजेश नायला, प्रधान आरक्षक विवेक मंडलोई, स्मित यादव, रशीद खान की भूमिका उल्लेखनीय रही।  पुलिस द्वारा इस बात का पता लगा रही है कि ट्रक कहां से निकला था और कहां जा रहा था और इसका असली मालिक कौन है।सभी बिंदु को जांच का मुख्य आधार बनाकर अज्ञात ट्रक चालक की तलाश प्रारंभ कर दी गयी है।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें