फ्लाइंग व्हील्स स्केटिंग क्लब ने मनाई अपनी पहली वर्षगांठ

चैम्पियनशिप में खिलाड़ियों ने दिखाया अपना हुनर की हवा से बातें

देवास। शहर में स्केटिंग के खिलाड़ी लगातार अपना हुनर दिखा कर विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर रहे हैं। इन खिलाड़ियों को समय-समय पर शहर में संचालित विभिन्न क्लासों/क्लबो द्वारा अपनी प्रतिभाओं को निखारने का अवसर भी प्रदान किया जा रहा है।


फ्लाइंग व्हील्स स्केटिंग क्लब संचालक तन्मय मेहता ने बताया कि एक वर्ष पहले खिलाड़ियों को स्केटिंग खेल में आगे बढ़ाने का जो सपना हमने देखा था और इस क्लब की स्थापना की थी । वह सपना सभी के सहियोग से साकार हो रहा है।समय समय विभिन्न अवसरों पर प्रतियोगिता आयोजित की जाती रही है जिससे खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का अवसर मिलता रहे।क्लब द्वारा अपनी पहली वर्षगाँठ पर 31 दिसंबर 2022 को ओपन रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। चैम्पियनशिप में देवास ओर इंदौर के लगभग 120 बच्चों ने भाग लिया।

टूर्नामेंट की ओपनिंग में विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते, जिला रोलर स्केट्स अध्यक्ष प्रतीक शास्त्री, हेमेंद्र निगम (काकू), देवास जि़ला रोलर स्केटिंग सेक्रेटेरी संदीप जाधव, म.प्र. रोलर बास्केट बॉल सेक्रेटेरी पवन यादव, पंकज श्रीवास्तव (इंदौर), शेलेंद्र चन्द्रवशी के द्वारा की गई। समापन अवसर पर ओमप्रकाश परमार, मुकेश मेहता, ग़ौरव कदम, दिलीप जैन, प्रवेश व्यास(इंदौर), पायोनियर प्रिन्सिपल हर्षलता शर्मा, किरण मेहता, रुचिता व्यास, उपस्थित रहे।
रश्मि ठाकुर, आयुष बहरे, दीपक सिंह, रुद्राक्ष सिंह तोमर, यश पटेल, उत्सव बारोड, यशस्वी जोशी, अयान शिदक्की, सूरज बामनिया ने आयोजन की बधाई दी। आभार क्लब की कोच किरण राठौड़ ने माना।

देखे वीडियो...

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें