22वी सीनियर नेशनल रोल बॉल प्रतियोगिता,टीम बेलगाम रवाना
देवास।22वी सीनियर नेशनल रोल बॉल प्रतियोगिता के लिए मध्य प्रदेश की टीम बेलगाम कर्नाटक के लिए रवाना हुई,प्रतियोगिता 4 जनवरी से 7 जनवरी तक आयोजित की जा रही है।देवास जिला रोल बॉल एसो. के सचिव संदीप जाधव ने बताया कि मध्य प्रदेश की टीम में 12 बॉयज व 12 गर्ल्स हिस्सा ले रहे है ये सभी खिलाड़ी मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से है जिनका टीम में चयन इनके खेल के आधार पर किया गया है।टीम के कोच के रूप में पवन यादव खिलाड़ियों के साथ शामिल रहेगे।
टिप्पणियाँ