जो राम का नही किसी काम का नही
जिलाध्यक्ष देवास समाज कल्याण प्रकोष्ठ देवास के डॉ.रूपसिंह नागर ने प्रदेशध्यक्ष म.प्र. कांग्रेस जीतू पटवारी को अपना त्याग पत्र लिखते हुए।
यह बात लिखी-
प्रदेशाध्यक्ष महोदय निवेदन है कि राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को ठुकराये जाने से मेरा मन बहुत आहत् (दुखी) हुआ है मेरे अंतकरण को बहुत ठेस पहुँची हैं, इसलिये मेने मेरे स्वविवेक से निर्णय लिया है कि मैं ऐसे संगठन (कांग्रेस पार्टी) में अब काम नहीं करूंगा जो हमारे ईष्टदेव आराध्य भगवान श्रीराम जी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण ठुकरा कर सनातन धर्म का अनादर करें।'जो राम का नही किसी काम का नही'अतः मैं राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से अपना त्याग पत्र देता हूँ।
बताया जा रहा है त्याग पत्र का ये दौर थमने वाला नही है आगे भी पार्टी के कार्यकर्ताओं पार्टी छोड़ेंगे।
टिप्पणियाँ