छेड़छाड़ करने वाला प्राचार्य हिरासत में, शिक्षक फरार
देवास। शिक्षा के मंदिर को तार तार करने वाली घटना ने सबकी नीद उड़ा दी है। जिले के बागली स्थित सीएम राइज स्कूल की घटना सुर्खियों में है। स्कूल में पढ़ाने वालों को न सिर्फ गुरु बल्कि भगवान का दर्जा दिया जाता है, लेकिन इन शिक्षा के मंदिरों में कुछ विधर्मी ऐसे कृत्य को अंजाम दे रहे है कि संपूर्ण शिक्षा जगत बदनाम हो रहा है। सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य अय्युब खान व लैब असिस्टेंट जयप्रकाश वर्मा पर स्कूल में पढऩे वाली नाबालिग बालिका ने यौन शोषण का आरोप लगाया था । इसके बाद बागली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ 354, 354-क, 506, 34 भादवि व 7/8, 9 (एफ/10) पास्को एक्ट तथा एससीएसटी एक्ट की धारा 3 (१) (डब्ल्यू) (1), 3 (2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
बागली एसडीओपी सृष्टि भार्गव ने बताया कि सीएम राइज स्कूल में पढऩे वाली दो बालिकाएं मेरे समक्ष पहुंची थी, जिनमें से एक ने अपनी शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने बताया है कि स्कूल के प्राचार्य अय्युब खान व लैब असिस्टेंट जयप्रकाश वर्मा पिछले कई दिनों से उसका यौन शोषण कर रहे है। उक्त पीडि़ता के परिजन भी उसके साथ आए थे। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया गया है।जानकारी अनुसार प्राचार्य को हिरासत में ले लिया गया है वही शिक्षक अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
टिप्पणियाँ