प्राथमिक विद्यालय की बिल्डिंग हो रही है जर्जर
जिम्मेदार अधिकारी कर रहे है दुर्घटना का इंतजार
देवास/टोंक खुर्द(रोहित सिसोदिया)।जनपंद पंचायत टोकखुर्द के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बरदु के प्राथमिक विद्यालय की बिल्डिंग जर्जर हालत मे अपनी किस्मत पर आंसू बहा रही है,जो कभी भी गिर सकती है। वही विद्यालय में पढ़ रहे पहली से पांचवी कक्षा तक के विद्यार्थी हादसे का खतरा मंडराता रहता है,वहीं बारिश मे भी स्थिति बहुत गम्भीर हो जाती है।आस पास बावड्रीवाल भी नही है।वही स्कुल के सामने मेन रोड है जहाँ दिन भर वाहन की आवाजाही रहती है जिससे कारण बडी दुर्घटना होने की सम्भावनाये बनी रहती है। विद्यालय में पानी की भी समस्या बनी रहती है।
प्रधानाध्यापक ने बताया की हमे और बच्चो को इस बिडिंग को देख कर बहुत डर लगने लगा है। डर सताता है कि कही किसी को चोट ना आ जाए। प्रधानाध्यापक ने कहा की मेरे से पहले भी कई अध्यापको ने विभागीय अधिकारी को अवगत कराया पर कोई सुनवाई नही हुई।गाँव के पुर्व सरपंच तेजसिह पटेल एंव वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि लालजीराम एवं गांव के वरिष्ठ नागरिकों का भी यही कहना है की कोई भी जनप्रतिनिधि या अधिकारी इस और ध्यान ही नही दे रहे है। अब प्रशासन एवं शिक्षा विभाग से यह आशा है की इस समस्या का निराकरण करेगे।
टिप्पणियाँ