नाली का निर्माण नहीं के कारण फैला गंदगी का साम्राज्य
देवास/टोंक खुर्द।नगर परिषद टोंकखुर्द के वार्ड नंबर 1 के पार्षद एवं स्वच्छता नल जल एवं विद्युत अध्यक्ष सुनील मालवीय द्वारा विगत 6 माह पूर्व वार्ड की समस्या को लेकर 11 दिन तक वार्ड के विकास नहीं होने के कारण भूख हड़ताल अनशन पर बैठे हुए थे, प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया था। लेकिन विकास कार्यों आज तक भी वार्ड का विकास नहीं किया गया। वार्ड मे वर्षों से कच्ची नाली में गाद भरा हुआ है,मेरे द्वारा कच्ची नाली खुदवाई गई थी।आज तक भी पक्की नाली निर्माण का नगर परिषद के जवाबदार अधिकारियों को जू तक भी नहीं रेंगी। प्रेस विज्ञप्ति मे जानकारी देकर बताया कि व्यापारी सेठ मनीष जैन ने मेरी दुकान के सामने एवं वार्ड वासियों के दुकानों के सामने कच्ची पड़ी हुई नाली का निर्माण नगर परिषद के जवाबदार अधिकारियों द्वारा नहीं किया जा रहा है। जो हमें दुकानों के सामने गंदगियों का साम्राज्य धरातल स्थल पर बना हुआ है।कच्ची नाली होने के कारण पानी भरा हुआ होने से प्लास्टिक के डिस्पोजल एवं गंदे कपड़े इकट्ठा होकर सड़ाव होकर कर बदबू मार रही है इस कारण हम बड़े परेशान हैं। इस संबंध में इनका कहना है कि मेरे द्वारा वार्ड नंबर 1 की कच्ची नाली के बारे में पूर्व से ही पक्की नाली निर्माण कार्य का निर्देश दिया गया है।
नगर परिषद टोंक खुर्द के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नगर परिषद को अभी तक कच्ची नाली का पक्के नाली का निर्माण क्यों नहीं किया गया इस संबंध मे शासन के नियम अनुसार जवाबदार अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही करूंगा-जिला शहरी अभिकरण अधिकारी रवि भट्ट।
टोंकखुर्द से रोहित सिसौदिया की खबर-
टिप्पणियाँ