देश के उत्कृष्ट थानों में शामिल हुए थाना सिविल लाइन देवास
देवास।अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्किंग प्रणाली (CCTNS ) में दर्ज अपराधों के आधार पर राष्ट्रीय स्तर भारत सरकार गृह मंत्रालय के तत्वाधान में सर्वे टीम के द्वारा संपूर्ण भारतवर्ष में घटित होने वाले अपराधों एवं की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाइयों तथा थाने के रखरखाव आदि के संबंध में कुछ उत्कृष्ट थानों का चयन किया गया था। मध्य प्रदेश के दो चयनित किए गए थानों में एक थाना सिविल लाइंस जिला देवास का था।
इस सर्वे टीम के द्वारा किए गए सर्वे के आधार पर सभी मानकों पर खरा उतरते हुए जिला देवास के थाना सिविल लाइंस के द्वारा भारतवर्ष के उत्कृष्ट 10 थानों में स्थान ग्रहण किया है। डीजी- आईजी कांफ्रेंस के दौरान जिला देवास द्वारा प्राप्त की गई इस उपलब्धि के संबंध में अवगत कराया गया। देश भक्ति-जन सेवा के उद्देश्य को सार्थक करते हुए जिला देवास एवं मध्य प्रदेश पुलिस जनहित के कार्य तथा जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेगी।
टिप्पणियाँ