स्केटिंग खिलाड़ियों ने मनाया रामलला के आगमन का उत्सव
देवास।सैंडी स्केटिंग एकेडमी के कोच देवराज ने बताया कि खिलाड़ियों ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर ध्वज थाम कर स्केटिंग चलाई। इस दौरान खिलाड़ियों ने जय श्रीराम धुन को गुनगुनाया और इस उत्सव को धूमधाम से मनाया।इस अवसर पर संदीप जाधव,चेतन राठौड़,पवन यादव,पावन पाटिल,शैलेन्द्र चंद्रवंशी,उर्वशी मंडलोई,राजवीर ठाकुर,रश्मि ठाकुर,सूरज बामनिया,प्रियांशी कदम,विशाल सिंह ने अयोध्या में रामलला के आगमन की बधाई व शुभकामनाएं दी।
टिप्पणियाँ