अंतरराष्ट्रीय स्केटिंग ऑनलाइन टाइम ट्रायल
8 देशों सहित देवास सैंडी अकादमी के 18 खिलाड़ियों ने लिया भाग
देवास जिला रोलर स्केटिंग के सह सचिव सचिव पावन पाटिल ने बताया कि दिनांक 25 जनवरी 2024 को अंतरराष्ट्रीय स्केटिंग ऑनलाइन टाइम ट्रायल में भारत की ओर से मध्य प्रदेश के देवास जिले के 18 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें बालक वर्ग में दिव्यांश गुप्ता,उज्जवल पवार,खुशाल नागर,नवीन नागर,रियांश यादव,यथार्थ पडियार ,राघव काले,ध्रुव चौहान,अवनीत खत्री,मितांश काले वहीं बालिका वर्ग में खुशी छाबड़िया , पंखुड़ी राठौड़, हीरांशी जैन, हरिप्रिया यादव,इति चिचानी, मायेशा सोमानी,दिव्यांशी चिचानी,एकता सोलंकी ने भाग लिया।
इस अवसर पर बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए अतिथि स्वरूप जिला साइकलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष गुप्ता,जिला साइकलिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अभिषेक लाठी, देवास जिला साइकिलिंग के सचिव पवन यादव, सैंडी अकादमी के पदाधिकारी राजवीर ठाकुर , शैलेंद्र चंद्रवंशी , सूरज बामनिया , देवराज सांगते, रश्मि ठाकुर हर्षिता कौशल , विशाल सिंह, उदय भावसार, निखिल सिंह मेहर, हरिप्रिया यादव, लखन योगी, रोहित चौहान उपस्थित रहे ।
खिलाड़ियों को चेतन राठौड़ सचिव प्रेस क्लब देवास, लखनदास बैरागी केटीजी समाचार सवांददाता, शैलेंद्र चंद्रवंशी, तन्मय मेहता, सुमित शर्मा, प्रियांशी कदम, उर्वशी मंडलोई, युवराज सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रितिक मुकाती, ऋतुराज सिंह, साक्षी चौहान, प्रियंका ठाकुर, शीतल चौधरी, रैना कौशल, आनंद बालोदिया, सुनील मालवीय, आलोक सिंह आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
टिप्पणियाँ