पत्रकारिता में पवित्रता रखना कठिन और महत्वपूर्ण कार्य है- नरेंद्र सिंह तोमर

देवास। मुरैना में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में नरेंद्र सिंह तोमर ने विचार व्यक्त करते हुए कहा की विचार आधारित संगठन को खड़ा करना आसान है, लेकिन पत्रकारों के संगठन को खड़ा करना कठिन है, लेकिन शलभ भदौरिया ने यह कठिन कार्य करके दिखा दिया है। यह सराहनीय कार्य है, पत्रकारिता क्षेत्र में पवित्रता बनाये रखना कठिन और महत्वपूर्ण कार्य है इसमें अनेक चुनौतियां आतीं हैं जिसे मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने इस पवित्रता को बनाये रखा है।

यह बात मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की छठवीं प्रदेश कार्यसमिति सम्मेलन तथा मुरैना जिला सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कही। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता क्षेत्र के मानदण्ड और मजबूत होना चाहिए। इस कार्यक्रम में पत्रकारों ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये हैं इनकी समस्यायें हल होना चाहिए और उनकी मांगों पर भी गौर किया जाना चाहिए। मैं मुख्यमंत्री से बात करूंगा कि वे पत्रकारों की समस्याओं को तत्परता से हल करें। उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकारों के ऐसे आयोजनों में साहित्य का भी विषय होना चाहिए जिसमें गहरा अनुसंधान हो और प्रखरता से उस पर विचार मंथन हो ताकि साहित्यिक क्षेत्र में कई विचार आ सके।

श्री तोमर ने यह भी कहा कि हम परम्पराऐं से दूर हटते जा रहे हैं जबकि हमें परम्परा की ओर ध्यान देने की जरूरत है। मैं कौन हूं यह जानने की जरूरत है। हमारे लोग विदेशों की ओर भागते हैं और विदेशों में जाकर शादी भी करते हैं लेकिन उन्हें यह बात पता नहीं कि हमारे देश की परम्पराओं को लोग अपना रहे हैं जबकि हम उन परम्पराओं से दूर हटते जा रहे हैं। हमें अपने देश और क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति का एतिहासिक धरोहरों का अध्ययन करना चाहिए ताकि हम लोगों को बता सकें कि हम लोग कौन है और क्या है। हमें यह भी जानकारी नहीं है कि हम जहां रहते हैं वहां की विरासत कितनी और कैसी है। इसलिये हम अपने आसपास के क्षेत्रों को देखें और लोगों को भी अवगत करायें इससे हमारे क्षेत्र की पुरातात्विक धरोहरों की लोगों को जानकारी मिल सकेगी।

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने भोपाल स्थित पत्रकार भवन की वास्तविकता से अवगत कराया और कहा कि गलत तरीके से तोड़ा गया है। इसका आधिपत्य हमें दिलवा जायें। उन्होंने पत्रकारों की समस्याओं से अवगत कराते हुये कहा कि श्री तोमर का श्रमजीवी पत्रकार संघ से नजदीकी रही है और वे संगठन की गतिविधियों से अवगत है इसलिये हमें उम्मीद हैं कि वे हमारी न्यायोचित मांगों से मध्यप्रदेश सरकार को अवगत करायेंगे।वरिष्ठ पत्रकार शरद जोशी कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद अली, कार्यकारी अध्यक्ष उपेन्द्र गौतम ने पत्रकारों की समस्याओं से अवगत कराया और कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून को तत्काल लागू करवाया जाये तथा मध्यप्रदेश विधानसभा की पत्रकार दीर्घा समिति में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ को प्रतिनिधित्व दिया जाये। आयोजन समिति के अध्यक्ष राजकुमार दुबे ने स्वागत भाषण दिया। आयोजन समिति के द्वारा अतिथियों को प्रतीकचिन्ह भेंट किये गये।

इस अवसर पर मुरैना के विधायक दिनेश गुर्जर, जौरा के विधायक पंकज उपाध्याय, नगर निगम महापौर श्रीमती शारदा सोलंकी, सभापति राधारमण डण्डौतिया, भाजपा जिलाध्यक्ष योगेशपाल गुप्ता विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। जिन्होंने कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है और वह समाज को मार्गदर्शक के रूप में भूमिका अदा करता है, इसलिये पत्रकार जनता की कसौटी पर खरा उतरे यह आज की आवश्यकता है। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्षगण अनिल त्रिपाठी, दिलीप भदौरिया, उपाध्यक्ष रामकिशोर अग्रवाल, ऋषि कुमार शर्मा, रामगोपाल बंसल, राधाकिशन सिंघल, अमर सिंह जादौन, मेहदी हसन, मनोज द्विवेदी, मनोज गोस्वामी, इन्दौर संभागीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र शुक्ला, उज्जेन संभाग अध्यक्ष राजेन्द्र राठौर, श्योपुर गिर्राज गर्ग, सुरेश वैष्णव सहित सभी पदाधिकारी एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उपस्थित थे। उक्त जानकारी चेतन राठौड़ ने दी। 



टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें