देवास का नाम रोशन करने वाले आशीष गुप्ता व अभिषेक लाठी का स्वागत कर किया सम्मान
देवास। जिला साइकिलिंग एसोसिएशन के सचिव पवन यादव ने बताया कि देवास जिला साइकिलिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अभिषेक लाठी ने बहु प्रतिष्ठित मुंबई मैराथन में फुल मैराथन 42 किलोमीटर 5 घंटे 19 मिनट में पूर्ण कर देवास शहर का नाम रोशन किया तो वही अध्यक्ष आशीष गुप्ता हाफ मैराथन 21 किलोमीटर पूर्ण की तथा 100 दिन चलने वाले साइकिलिंग प्रतियोगिता में अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने 100 दिन में 7500 किलोमीटर साइकिल चलाकर मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया व विश्व भर में अपनी आयु वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया।
दोनो ही पदाधिकारियों का स्वागत ओर सम्मान एसोसिएशन के सचिव पवन यादव, सह सचिव पावन पाटिल, सैंडी एकेडमी के पदाधिकारी राजवीर ठाकुर, देवराज सांगते, रश्मि ठाकुर, हर्षिता कौशल, विशाल सिंह, हरिप्रिया यादव, ओर स्केटिंग एवं रग्बी के खिलाड़ियों की उपस्थिति में हुआ, इस हेतु एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गौरव कदम, देवास जिला प्रेस क्लब सचिव चेतन राठौड़, के टी जी के समाचार के संवादाता लखन दास बैरागी, सदस्य शैलेंद्र चंद्रवंशी, उर्वशी मंडलोई, किरण राव, प्रियांशी कदम, रैना कौशल, सुनील मालवीय, तन्मय मेहता, युवराज सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रितिक मुकाती, ऋतुराज सिंह, सुमित शर्मा, उदय भावसार, निखिल सिंह, साक्षी चौहान, प्रियंका ठाकुर, शीतल चौधरी, आलोक कुमार सिंह, लखन योगी, आकाश चौहान, रोहित चौहान, गौरव पटेल, आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
टिप्पणियाँ