श्री खेड़ापति सरकार की महाआरती,सजेगा फूल बंगला
देवास। संस्था सार्थक परिवार द्वारा 9 जनवरी 2024 को बाबा श्री खेड़ापति सरकार की भव्य महाआरती के साथ महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा साथ ही आकर्षक भव्य फूल बंगला भी सजाया जाएगा। सुप्रसिद्ध भजन गायक किशन भगत और आकाश अग्रवाल द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
संस्था सार्थक के अध्यक्ष दीपेश कानूनगो (पार्षद) ने इस आयोजन में सभी भक्तो को आमंत्रित करते हुए इसे सफल बनाने की अपील की।
टिप्पणियाँ