राजनंदिनी ने शूटिंग में जीता गोल्ड
देवास। उज्जैन राइफल एसोसिएशन द्वारा इंटर क्लब शूटिंग चैंपियनशिप (रायफल व पिस्टल) का आयोजन उज्जैन स्थित शूटिंग रेंज में किया गया। इस प्रतियोगिता में इंदौर, रतलाम ,देवास, धार ,उज्जैन जिले के शूटरों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मेडल प्राप्त किए। अंडर 17 बालिका वर्ग में राजनंदिनी रघुवीर सिंह भदोरिया
ने स्वर्ण व हर्षित सिंह ने रजत पदक प्राप्त किया ।वहीं अंडर 17 बालक पुरुष वर्ग में युवराज सिंह ने स्वर्ण, प्रियांशु पांचाल ने रजत एवं जीत पटेल ने कांस्य पदक प्राप्त किया । अंडर 19 पीप साइट एयर राइफल वर्ग में शुभ्रांश सोनी ने रजत पदक प्राप्त किया । इसके अतिरिक्त दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की दो टीमों ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया जिन्होंने क्रमशः अंडर 17 ओपन साइट एयर राइफल इवेंट (टीम सदस्य - युवराज पटेल, प्रियांशु पांचाल ,जीत पटेल) में स्वर्ण पदक प्राप्त किया एवं अंडर-19 पीप साइट एयर राइफल (टीम सदस्य - शुभ्रांश सोनी ,ईश कानूनगो ) ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। उक्त जानकारी टीम के कोच सुयश कसेरा ने दी । इस उपलब्धि पर संस्था के प्राचार्य इंद्रनील बनर्जी , प्रशासनिक अधिकारी ओ.पी चौहान एवं साथी शिक्षकों ने खिलाड़ियों को उनकी इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी |
टिप्पणियाँ