किन्नर समाज को पूजित अक्षत भेंट कर दिया रामलला का निमंत्रण
देवास। श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सम्पूर्ण भारतवर्ष में उत्साह का माहौल है।अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या से आए पूजित अक्षत घर-घर पहुंचाने के लिए 1 जनवरी से 15 जनवरी तक अभियान चलाया जा रहा है। भवानी सागर बस्ती द्वारा पूजित अक्षत,निमंत्रण पत्रक एवं श्री राम मंदिर का चित्र किन्नर समाज को इस भव्य आयोजन में आमंत्रित किया गया। महाभारत में शिखंडी जिसका जन्म पांचाल नरेश के यहां किन्नर के रूप में हुआ था। जिसने महाभारत युद्ध के समय धर्म की रक्षा के लिए पितामह भीष्म के वध के समय अर्जुन के रथ पर सवार होकर धर्म के लिए अपना योगदान दिया था।किन्नर समाज को भी अपने धर्म के कार्य में सम्मिलित करने के लिए इस शुभ अवसर का निमंत्रण दिया गया।
इस अवसर पर किन्नर समाज के प्रमुख सहित अनेक किन्नरों ने निमंत्रण पत्रक पूजित अक्षत एवं श्री राम मंदिर चित्र सहर्ष स्वीकार किया। समाज द्वारा मंदिर के समपर्ण स्वरूप राशि भी भेंट की जा चुकी थी,अब उन्हें निमंत्रण देने भी सह सम्मान दिया गया। इस अवसर पर भवानी सागर बस्ती के सदस्यगण उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ