एडवांस स्केटिंग ट्रेनिग प्रोग्राम कल से

 

देवास।सैंडी एकेडमी एवं जिला रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के सह सचिव पावन पाटिल ने बताया कि 13 और 14 जनवरी 2024 को देवास में एडवांस स्केटिंग ट्रेनिग प्रोग्राम स्थानीय उत्कृष्ठ विद्यालय स्थित ग्राउंड पर आयोजित किया जा रहा है। आर्सेक (एशियन रोलर स्केटिंग एसोसिएशन)के डायरेक्टर आशीष पंचाभाई ट्रेनिग देंगे, आशीष पंचाभाई लगभग सात कंट्री में स्केटिंग ट्रेनिग दे चुके है। हवाहवाई फिल्म में भी पंचाभाई ने अभिनय किया है, साथ ही वर्ल्ड चैंपियन के साथ मिलकर स्केटर को नई-नई तकनीकी भारत के साथ-साथ अन्य देशों को एडवांस ट्रेनिंग करवाते आये है।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देवास के खिलाड़ी पदक अर्जित करें और देवास का नाम रोशन करें  इसलिए सैंडी एकेडमी द्वारा श्री पंचाभाई को इनवाइट किया गया है।श्री पंचाभाई कोच की ट्रेनिग प्रोग्राम के साथ-साथ खिलाड़ियों को एडवांस टेक्निक सिखाएंगे।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें