जिला अभिभाषक संघ की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न,अब जल्द होंगे चुनाव
देवास(चेतन राठौड़)।जिला न्यायालय परिसर में स्थित अभिभाषक संघ के कक्ष में आज जिला अभिभाषक संघ की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न हुई।वर्तमान कार्यकारणी ने अपने दो वर्ष का लेखा जोखा सभी के सामने रखा,सम्पन्न हुई बैठक के बाद अभिभाषक संघ के चुनाव का बिगुल बज चुका है।
बैठक में सर्वसहमति से वरिष्ठ अभिभाषक राजेन्द्र बापट को चुनाव अधिकारी की बनाया गया है। श्री बापट को चौथी बार चुनाव सम्पन्न करवाने की जिम्मेदारी सौपी गयी है। श्री बापट ने बताया कि हम इस बार भी निष्पक्ष रूप से चुनाव सम्पन्न करवाएंगे।उन्होंने ये भी बताया कि चुनाव हेतु वह अपनी टीम का जल्द ही गठन करेंगे और चुनाव की तारीख की घोषणा करेंगे।
इसके साथ ही विभिन्न पदों पर उम्मीदवार सक्रिय हो गए है।कोर्ट परिसर में अब अभिभाषक संघ के चुनाव का वातावरण बन गया है।
टिप्पणियाँ