शिवानी दीदी का खुशियों का पासवर्ड विषय पर वक्तव्य,कार्यक्रम में आमजन के लिए निशुल्क प्रवेश
देवास। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय माउंट आबू की ख्याति प्राप्त विदुषी सुप्रसिद्ध जीवन प्रबंधन विशेषज्ञ अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक प्रवक्ता ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी देवास की भूमि पर पहली बार आज 4 जनवरी गुरुवार को शाम 6:00 तुकोजीराव पवार स्टेडियम भोपाल चौराहा पर देवास की जनता को खुशियों का पासवर्ड विषय पर वक्तव्य देंगी। संस्था की जिला संचालिका ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर संस्था के भाई-बहन, मां चामुंडा सेवा समिति संयोजक रामेश्वर जलोदिया के नेतृत्व में एवं समाजसेवी दीपक मनु लाल गर्ग सहित सामाजिक एवं धार्मिक संस्था सदस्य व समाजसेवी लगे हुए हैं। शिवानी दीदी की आध्यात्मिक प्रवक्ता के रूप में बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए खुले मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें लगभग 25000 से अधिक लोग शामिल लेंगे। कार्यक्रम आमजन के लिए निशुल्क रहेगा। कार्यक्रम में प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन हेतु लिंक पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। शिवानी दीदी कार्यक्रम के पश्चात सुप्रसिद्ध तनाव प्रबंधन विशेषज्ञ ख्याति प्राप्त डॉ. सविता दीदी माउंट आबू के पावन सानिध्य में तीन दिवसीय शिविर बढ़ते कदम खुशी की ओर का आयोजन कॉलोनी बाग सेंटर के सामने किया जाएगा। तुकोजीराव पवार स्टेडियम पर आयोजित कार्यक्रम में पेयजल की व्यवस्था मां चामुंडा सेवा समिति की ओर से रहेगी।
टिप्पणियाँ