अपने गेम पर फोकस करना ही आपकों एक सफल खिलाड़ी बनाएगा-पंचाभाई
देवास-खिलाड़ी के जीवन मे डिसिप्लिन की बहुत आवश्यकता होती है।यदि आप अपने गेम पर फोकस करेंगे तो ही आप एक सफल खिलाड़ी बन पाएंगे,उक्त बात एडवांस स्केटिंग ट्रेनिग कैम्प के प्रथम दिन आशीष पंचाभाई ने कही,पंचाभाई कैम्प में खिलाड़ियों और कोचेस को दो दिवसीय ट्रेनिग देने देवास आये है।पंचाभाई आर्सेक(एशियन रोलर स्केटिंग एसोसिएशन) के डायरेक्टर है और वर्ल्ड चैंपियन के साथ मिलकर स्केटर को नई-नई तकनीकी भारत के साथ साथ अन्य देशों को आप एडवांस ट्रेनिंग करवाते हैं।इस दौरान सैंडी अकेडमी के पदाधिकारी मौजूद रहे। उक्त जानकारी सैंडी एकेडमी एवं जिला रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के सह सचिव पावन पाटिल ने दी।
टिप्पणियाँ