सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए मनाया रामलला प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव

इंदौर।अयोध्या में भगवान श्री राम जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर "राम बलराम फाउंडेशन","मीनाक्षी सेवा समिति" के संयुक्त प्रयास से बिजासन रोड़ एयरपोर्ट रोड़ पर गरीब बस्ती में पर्व मनाया गया।

मीनाक्षी सेवा समिति के अध्यक्ष बलराम सोनी,सचिव राष्ट्रीय कवि सुश्री निशा पंडित (उज्जैन),कोषाध्यक्ष मनीष कुमावत ने बताया कि हम सभी सदस्यों ने मिलकर तय किया की यह पर्व हम ऐसी बस्ती में बनाए जिससे सामाजिक समरसता का संदेश पूरे समाज को मिले इसलिए इस बस्ती का चयन किया गया । जिसमें आदिवासी मजदूर परिवार रहते हैं ।

रामबलराम फाउंडेशन के राम सोनी ने बताया की संस्था के सभी सदस्यों ने मिलकर संगम नगर स्कीम नंबर 51 में साई बाबा मंदिर में रंगोली बनाई ।तत्पश्चात बिजासन रोड़ पर स्थित गरीब बस्ती पहुंचा कर उनके परिवारों के घर आंगन के बाहर सभी मात्र शक्तियों ने रंगोली बनाई । 

घरों में दीप जलाने के लिए दिए बांटे साथ में मिठाई वितरण किया गया ।हर घर पर राम जी के ध्वज लगाए गए और सभी को ध्वज बांटे गए । पूरी बस्ती के बच्चे और महिलाएं पुरुष जय श्री राम के उद्घोष के साथ झूम रहे थे ।बस्ती के परिवारों से स्वच्छता रखने,नशा नहीं करने ,  बच्चों को शिक्षित करने की शपथ भी दिलाई गई ।

इस अवसर पर भाजपा नेता अशोक चौहान के आतिथ्य में भाजपा महिला नेत्री सुनीता थापा,शीला गुप्ता,कृष्णा कुमरावत की उपातिथि रही।संस्था की सदस्य सुनीता थापा ने साई मंदिर पर बनाई गई रंगोली को दिए जलाकर और भी सुंदर सुसज्जित किया ।मीनाक्षी सेवा समिति के संजय पाटीदार , रितेश गोधा , सुभाष जी , डॉक्टर प्रिया सोलंकी , राखी इंगले ,माला थापा , प्रीति गुप्ता , लक्ष्मी तला , मंजू बिनोलिया , प्रीति सिंह , सुमन ठाकुर , मीठा बाई , वचला ताई , दादू ठाकुर की उपस्थित रहीं।राम बलराम फाउंडेशन के अंतरसिंह दरबार , प्रशांत अग्रवाल , अमित सीकरवाल ,बसंत सोनी , गोरधन सोनी , लोकेश सोनी , नारायण सोनी , रवि सिरवैय्या , तापस तिवारी (यूएसए) , रितेश अग्रवाल , दीपक यादव , विक्की सरदार , महेंद्र सोलंकी , राजेश बगोरा , पुरषोत्तम बागोरा , राकेश बगोरा आदि उपस्थित रहे।विशिष्ठ जनों में समाज सेवी डॉक्टर प्रिया सोलंकी , डॉक्टर राजीव गुप्ता (डेंटिस्ट) , डॉक्टर ओ पी नय्यर, (कैंसर विशेषज्ञ) , डॉक्टर सुदेश सारदा (चोइथराम हॉस्पिटल) , डॉक्टर राजेश दशहरे (आर्थोपेडिक) ,प्रदीप जी जोशी राजकुमार राठौड़ , राजा राठौड़ (पप्पू भाई) की भागीदारी भी रही।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें