दिव्य योग संस्थान ने बच्चों को कराया योग
देवास। स्वामी विवेकानन्द जयंती के अवसर पर दिव्य योग संस्थान के सहयोग से सेंट्रल इंडिया एकेडमी में सामूहिक सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अच्छे स्वास्थ्य हेतु सूर्य नमस्कार एवं उससे होने वाले लाभ से विद्यार्थियों को अवगत कराया। मुख्य अतिथि दिव्य योग संस्थान देवास के योग गुरू राजेश बैरागी एवं विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटा सिंह द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। योग गुरु बैरागी ने इस अवसर पर कहा कि योग भारत की प्राचीन परंपरा का अमूल्य उपहार है, जिसे सभी मनुष्यों द्वारा किया जाना चाहिये। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र पर भी विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेना चाहिए। इस अवसर पर स्वामीजी के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन भी किया गया, जिसे सभी ने सराहा। इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर मोहित अरोरा, अनिल सिकरवार, विजेंद्र उपाध्याय, अनूपसिंह जादौन, नागेंद्रसिंह राजपूत, जगदीश वर्मा, अनूप जैन, आकाश सिंह चौहान, धमेंद्र कुमावत, हरजीतसिंह खनूजा, संजय खोडिय़ा, ओमप्रकाश राजावत, साक्षी धाकड़ सहित बड़ी संख्या में योग साधक आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती श्वेता आठवले, ऋतु उपाध्याय ने किया।
टिप्पणियाँ