गणतंत्र दिवस समारोह:जनसंपर्क कार्यालय देवास के कर्मचारी हुए सम्मानित
देवास। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह में प्रदेश के जल संसाधन विभाग के मंत्री तुलसीराम सिलावट के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। इस दौरान मंत्री सिलावट द्वारा जिले के शासकीय सेवकों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इसी के तहत मंत्री तुलसीराम सिलावट ने जिला जनसंपर्क कार्यालय देवास के फोटो ग्राफर कासिम खान, हितेंद्र कछवाय एवं महेश कारपेंटर को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान कलेक्टर ऋषव गुप्ता, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय, देविप्रा अध्यक्ष राजेश यादव,भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल भी उपस्थित थे। जनसंपर्क विभाग के कर्मचारियों के सम्मानित होने पर ईष्ट मित्रों ने बधाई दी।
टिप्पणियाँ