निगम की सख्ती बेअसर,अब दुकानो पर पहुँच कर चालानी कार्यवाही कर रही टीम
देवास।प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने निर्णयों से पूरे प्रदेश को चौका दिया था और इन निर्णयों का पालन करने के सख्ती से आदेश दिए थे।
खुले मे मीट,मटन, मछली, चिकन आदि का खुले मे तथा अवैध रूप से व्यवसाय करने पर पाबंदी लगाने की बात कही थी। निगम ने इसको लेकर सख्ती तो दिखाई थी,लेकिन ये सख्ती बेअसर साबित हो रही है और कुछ व्यवसायी इन आदेशों का पालन नही कर रहे है।अब नगर निगम की टीम द्वारा खुले मे मीट, मटन, चिकन, मछली का खुले मे व्यवसाय करने पर कार्यवाही करते हुए दुकाने बंद करवाई तथा पंचनामा भी बनाया गया,साथ ही शासन निर्देश का पालन करते हुए व्यवसायको को खुले मे मीट, मटन, मछली, चिकन का विक्रय नही करने की सख्त हिदायत दी गई।अब भी यदि निगम सख्त रुख नही अपनाता है तो ऐसे व्यवसायियों के हौसले बुलंद होते रहेंगे और मुख्यमंत्री के आदेशों की अवेहलना होती रहेगी।
टिप्पणियाँ