रग्बी राज्य स्तरीय महिला और पुरुष चयन प्रक्रिया देवास में,प्रदेश के कई जिलों से आयेगे खिलाड़ी
देवास।रग्बी गेम्स के मध्य प्रदेश टेक्निकल डायरेक्टर और जिला सचिव संदीप जाधव ने बताया कि 15 साइड राज्य स्तरीय चयन प्रक्रिया रविवार 28 जनवरी 2024 को स्व.तुकोजीराव पवार स्पोर्ट्स पार्क टाटा चौराहा पर आयोजित होगी। चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता जो भुवनेश्वर उड़ीसा में आयोजित होगी इसमें हिस्सा लेंगे।जाधव ने बताया कि तकरीबन 16 जिलों के खिलाड़ी देवास शहर में इस प्रतियोगिता में भाग लेने आयेंगे। रग्बी एसोसिएशन के अध्यक्ष अबरार अहमद शेख,रोलर बास्केटबॉल मध्य प्रदेश सचिव पवन यादव, स्केट्स खो मध्य प्रदेश सचिव पावन पाटिल, देवास प्रेस क्लब सचिव चेतन राठौड़, केटीजी समाचार के सवांददाता लखन दास बैरागी, सैंडी एकेडमी के उपाध्यक्ष शैलेंद्र चंद्रवंशी,सह सचिव सूरज वामनिया,किरण राव,राजवीर ठाकुर,तन्मय मेहता,देवराज सांगते,रश्मि ठाकुर, हर्षिता कौशल,रैना कौशल,विशाल सिंह, युवराज सिंह,धर्मेंद्र सिंह, रितिक मुकाती,ऋतुराज सिंह, सुमित शर्मा,उदय भावसार, निखिल सिंह,साक्षी चौहान, आलोक सिंह,प्रियंका ठाकुर, हरिप्रिया यादव,शीतल चौधरी, लखन योगी,आकाश चौहान, रोहित चौहान आदि की उपस्थित रहेंगे और खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन करेंगे।
टिप्पणियाँ