श्रीरामधुन में रमा के.पी. कॉलेज


रामजी की आकर्षक रंगोली,हुआ सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ  

देवास।शासकीय के.पी.महाविद्यालय श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह उत्सव के अंतर्गत महाविद्यालय के हनुमान मंदिर में ध्वजारोहण के साथ प्रभु श्री राम जी की रंगोली बनाकर दीपोत्सव मनाकर मिठाई वितरण किया ।

इस अवसर पर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष मनीष पारीक ने अतिथियों का भगवा दुपट्टे से स्वागत किया। सांसद प्रतिनिधि नयन कानूनगो ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कराया।इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलिकर ,सचिव चेतन राठौड़ ,उपाध्यक्ष शेखर कौशल ,विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य योगेश रघुवंशी ,विभाग सयोंजक गौतम पंचोली ,नगर मंत्री अमन चौहान ,सहित कन्या महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति अध्यक्ष मनोरमा सोलंकी ,विज्ञान महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष आशीष व्यास ,प्राचार्य डॉ अनारे के साथ महाविद्यालय के प्राध्यापक ओर छात्र,छात्राए उपस्थित थे ।




देखे वीडियो-

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें