नाबालिग बालक के अपहरण का पर्दाफाश,आरोपी पुलिस की गिरफ्त में...

देवास। पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 8.01.2024 को फरियादिया शफीका बी उर्फ अलीना बी पति आसिफ खान उम्र 30 साल निवासी तिवारी जी के किराये का मकान ढांचा भवन देवास ने अपने पुत्र के साथ थाना आकर रिपोर्ट किया कि मेरे बड़े लड़के ने बताया कि करीब एक घंटे पहले स्कूटी जैसी गाडी से एक आदमी व एक आंटी आये और मुझसे बोला की तुम अलीना के बच्चे हो तो मैने हां बोल दिया तो वह आंटी ने बोला की मे तेरी मम्मी अलीना को पहचानती हूं तेरे छोटे भाई को कपडे दिलाकर घर छोड दूंगी। मेरे द्वारा छोटे पूत्र उम्र 05 वर्ष को मोहल्ले व आस पास तलाश किया परन्तु कहीं पता नहीं चला रिपोर्ट पर से अपराध क्रं. 26/2024 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक देवास सम्पत उपाध्याय के द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीरसिंह भदौरिया के एवं नगर पुलिस अधीक्षक देवास दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना कोतवाली  दीपक यादव के नेतृत्व में 10 विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा भौतिक साक्ष्य, तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबीर तंत्र सक्रिय किये गये। मुखबीर द्वारा बताये गये हुलिये के आदमी से पुछताछ करने एवं टीवीएस एक्सल की पहचान के माध्यम से 72 घण्टे के अन्दर अपहृत नाबालिग बालक उम्र 05 साल को ग्राम रूपाखेड़ी थाना सिविल लाईन देवास से आरोपी पति पत्नि के कब्जे से सही सलामत दस्तयाब करने में सफलता हासिल की गई है।


गिरफ्तार आरोपी के नाम -

01. दर्याव पिता किशनलाल मालवीय उम्र 55 साल निवासी रूपाखेडी थाना सिविल लाईन देवास।

02. देवीबाई पति दर्याव मालवीय उम्र 50 साल निवासी रूपाखेडी थाना सिविल लाईन देवास ।

इनका रहा सराहनीय कार्य- 

उक्त सराहनीय कार्य में नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल, थाना प्रभारी थाना कोतवाली देवास दीपक यादव, इन्चार्ज थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षेत्र विजय सोनी, सउनि पर्वतसिंह परिहार, नूरजहाँ खान, प्रआर श्रीवास्तव, शैलेन्द्र राणा, शिवकुमार सिंह, सुरेश धाकड़, तेजसिंह सिन्हा, आर. नदीम, प्रेमनारायण थाना औद्योगिक क्षेत्र तथा सउनि ईश्वर मण्डलोई, प्रआर सुनील देथलिया थाना कोतवाली देवास, प्रआर नितेश द्विवेदी, आर. नवदीप महाजन, अक्षय देवड़ा थाना नाहर दरवाजा, प्रआर रईस खान व आर. दिनेश मण्डलोई, मनोज पटेल, संजीव अरोनिया नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा सायबर सेल के प्रआर शिवप्रताप एवं सचिन चौहान की विशेष भूमिका रही हैं। पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा टीम को नगद पुरुस्कार देने की घोषणा की गई है।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें