देवास जिले के थानों का बदल गया नक्शा


देवास।मध्य प्रदेश सरकार के दिये गए आदेशों के बाद अब प्रदेश के थानों और चौकियों की नवीन सीमांकन हो रहा है जिसके बाद नई सीमाएं नए सिरे से तय की जाएगी।

गृह विभाग ने नए सीमांकन का आदेश जारी करते हुए सभी जिलों के कलेक्टरों को 31 जनवरी तक रिपोर्ट सौंपने को कहा था।इन्ही आदेशो का पालन करते हुए देवास जिले में भी सीमांकन का कार्य किया गया।

कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी ऋषव गुप्‍ता ने जन सुविधा एवं प्रशासकीय सुविधा की दृष्टि से देवास जिले के विभिन्‍न थानों की सीमाओं का नवीन सीमांकन किया ।

जिसमें विधानसभा देवास में वन मंडल से सिविल लाइन चौराहा, नंबर दो स्कूल खेड़ापति होटल, वन मंडल, आनंद बाग, सिविल लाइन, ताराणी कॉलोनी, चामुंडा कांप्लेक्स, अग्रसेन नगर, आदर्श कॉलोनी, पंचशील नगर, पाचुनकर कॉलोनी, शिव शक्ति नगर, कानूनगो कॉलोनी, बीट क्रमांक 02 मोती बंगला बीट (सिविल लाइन) को थाना कोतवाली देवास से अपवर्जित कर थाना सिविल लाइन में सम्मिलित किया गया है। एबी  रोड बस स्टैंड के आगे स्थित बहादुर शाह मार्ग होते हुए जवाहर चौक, माहेश्वरी स्‍वीट्स, महाकाल जूस (पुराना बस स्टैंड चौराहा), नंबर एक स्कूल के सामने सुपरमार्केट, गांजा भांग चौराहा, रंगरेज मस्जिद चौराहा होते हुए राजवाड़ा के बाएं तरफ का संपूर्ण हिसा थाना कोतवाली तहसील देवास से अपवर्जित कर थाना नाहर दरवाजा में शामिल किया गया है। महाकाल कॉलोनी एवं गोल्डन सिटी कॉलोनी नौसराबाद से देवास-उज्जैन हाईवे के बाए तरफ का संपूर्ण क्षेत्र थाना बीएनपी तहसील देवास से अप‍वर्जित कर थाना सिविल लाइन में सम्मिलित किया गया है।

हाटपीपल्‍या विधानसभा क्षेत्र में भौगोलिक दृष्टि से वर्तमान थाने से दूरी अधिक होने के कारण ग्राम पाड़लिया, झांझरवाड़ी, भरिया बावड़ी, गांगरदी, निवानिया को थाना बरोठा से अपवर्जित कर थाना औद्योगिक क्षेत्र में सम्मिलित किया गया है।

सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र में भौगोलिक दृष्टि से वर्तमान थाने से दूरी अधिक होने के कारण ग्राम राबडिया को थाना टोंकखुर्द से अपवर्जित कर थाना बीएनपी में सम्मिलित किया गया है। ग्राम मोडरिया को थाना भौंरासा से अपवर्जित कर थाना सोनकच्छ में शामिल किया गया है। ग्राम ऐनाबाद, कालूखेड़ी को थाना पीपलरांवा से अपवर्जित कर थाना सोनकच्छ में सम्मिलित किया गया है।

खातेगांव विधानसभा में ग्राम बरवई, रानीबाग, डिडाली को थाना कन्नौद से अपवर्जित कर थाना खातेगांव में सम्मिलित किया गया है। ग्राम दीपगांव को थाना खातेगांव से अपवर्जित कर थाना नेमावर में शामिल किया गया है। ग्राम काकरिया को थाना खातेगांव से अपवर्जित कर थाना हरणगांव में सम्मिलित किया गया है।

बागली विधानसभा में ग्राम पलासी, पोस्‍तीपुरा, पारस पीपली, रायसिंह पुरा को थाना उदय नगर से अपवर्जित कर थाना कांटाफोड़ में सम्मिलित किया गया है। ग्राम कोलूघट्टा को उदय नगर थाना से अपवर्जित कर थाना बागली में शामिल किया गया है।

सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र में ग्राम डिंगरोद, सोंसर, मेरुखेड़ी, दोंताजागीर, जलालपुरी, आलरी, खरेलीग्राम तथा नान्‍दला को थाना मक्सी जिला शाजापुर तहसील टोंकखुर्द से अपवर्जित कर थाना टोंकखुर्द में सम्मिलित किये जाने के लिए प्रस्‍तावित है।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें