दीपावली पर्व जैसा सजा टोंकखुर्द
देवास।रामलला प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव पूरे भारत मे धूमधाम से मनाया जा रहा है।देवास के टोंकखुर्द क्षेत्र में भी दीपावली पर्व जैसी सजावट हुई है। अयोध्या नगरी मे श्री रामजी का नव निर्माण मंदिर एवं श्रीरामजी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर नगर टोंक खुर्द प्रस्तावित बस स्टैंड,फ्रीगंज चौराहा ,नई कालोनी सहित पूरा नगर श्री राम जी के दृश्य से ढक चुका है मानो दीपावली पर्व जैसा नजारा लग रहा है। मंदिरो एवं घर-घर द्वीप जग मगाते हुए पूरा नगर सजा हुआ है।श्री राम जी के चित्र एवं भगवा ध्वजों के झंडे,लाइट डेकोरेशन से नगर के श्री राम भक्तों द्वारा मेरा टोंक खुर्द,मेरी अयोध्या,जय श्री राम,जय श्री श्याम का जय घोष,सबके राम,सब में राम,जय श्री राम,जय श्री श्याम।
टोंकखुर्द से रोहित सिसोदिया की खबर-
टिप्पणियाँ