राघव को मिला स्वर्ण पदक
देवास।मास्टर माईंड अबेकस स्टेट लेवल परीक्षा दिनांक 7/01/2024 उज्जैन में राघव काले, (पुत्र भालचंद्र काले) को मिला स्वर्ण पदक देवास मास्टर माईंड अबेकस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा उज्जैन में स्टेट लेवल पर परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें प्रदेश के बच्चों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में डॉ. पोरवाल मास्टर माईंड अबेकस एकेडमी देवास के राघव काले ने लेवल 1A में स्वर्ण पदक प्राप्त कर देवास का नाम रोशन किया। राघव काले की उपलब्धि पर डॉ. पोरवाल मास्टर माईंड एकेडमी के डॉ. रजनीश पोरवाल, माधुरी पोरवाल, माताजी मीरा काले, स्केटिंग कोच देवराज सांगते, भाई मिथांश काले आदि ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
टिप्पणियाँ