मैं आप लोगों का विधायक हूं और आप मेरे साथी- विक्रम सिंह पवार
देवास(चेतन राठौड़)।कालापीपल विधानसभा सीट इन दिनों पूरे प्रदेश में सर्वाधिक चर्चा में है और इस चर्चा का मुख्य कारण इस सीट पर देवास महाराज विक्रम सिंह पवार की राजनीति सक्रियता है।
कालापीपल में समरसता रैली के माध्यम से पावर इस सीट पर अपनी दावेदारी ठोक चुके हैं और मंच से यह भी बोल चुके हैं कि मैं आपका विधायक हूं और आप मेरे साथ है,मुझे पार्टी टिकट देती है या नहीं..लेकिन मैं आपकी सेवा में हमेशा खड़ा रहूंगा। इस रैली की चर्चा सत्ता से लेकर संगठन तक हो रही है वही रैली के बाद से स्थानीय भाजपा में खलबली मची हुई है।
देखे वीडियो-
टिप्पणियाँ