रग्बी कार्निवाल में देवास टीम का दबदबा
देवास।मध्य प्रदेश रग्बी फुटबाल एसोसिएशन के टेक्निकल डायरेक्टर एवं जिला रग्बी फुटबाल एसोसिएशन के सचिव संदीप जाधव ने बताया कि 26 से 28 अगस्त 2023 तक एलएनसीटी भोपाल में रग्बी कार्निवाल 2023 आयोजित हुआ।हर बार की तरह इस बार भी देवास टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए परचम लहराया।
देवास की तीन टीम ने प्रदर्शन किया सब जूनियर बालक ने प्रथम,जूनियर बालिका प्रथम ओर जूनियर बालक द्वितीय स्थान पर रहे।वहीं बेस्ट प्लेयर बालक मै देवास का ही रहा, टीम की उपलब्धि पर जिला अध्यक्ष अबरार अहमद शेख,पवन यादव, चेतन राठौड़, पावन पाटिल, शैलेंद्र चंद्रवंशी, सूरज वामनिया, राजवीर ठाकुर सहित सदस्यों ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
टिप्पणियाँ