नदी में नहाने गया बालक डूबा,नहीं मिला शव


देवास/पीपलरावां-बारिश में नदियों का जल स्तर बढ़ जाता है यही कारण है कि इस मौसम में दुर्घटनाएं बढ़ जाती है। ग्राम सुरजना स्थित कालीसिंध नदी में नहाने गए तीन बालकों में से एक बालक आज नदी में डूब गया। 

जानकारी अनुसार ग्राम इकलेरामाताजी निवासी महेंद्र उर्फ मेहरबान पिता उमराव अमलावदिया जाति बलाई उम्र करीब 16 वर्ष अपने दो साथी सुलभ पिता राजाराम अमलावदिया तथा विशाल पिता अंबाराम के साथ दोपहर करीब 12 बजे ग्राम सुरजना स्थित कालीसिंध नदी पर बने बैराज के पास नहाने गया था। जहां पर तीनों बैराज के ऊपर बनी दिवार से नदी में कूदकर नहा रहे थे। विशाल पिता अंबाराम ने बताया कि महेंद्र और वो दोनों एक साथ नदी में कूदे थे। नदी के तेज बहाव में बहकर दोनों नदी के किनारे से दूर पहुंच गए। जिस पर दोनों ने वापस किनारे आने का प्रयास किया, किंतु नदी के तेज बहाव एवं नदी में बन रहे भंवरों के कारण  महेंद्र उर्फ मेहरबान पानी में डूबने लगा। महेंद्र को पानी में डूबता देख तीसरा साथी सुलभ उसे बचाने नदी में कूदा, किंतु नदी के पानी में तेज बहाव के कारण महेंद्र को बचाया नहीं जा सका तथा महेंद्र पानी में डूब गया। घटना की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई,जिस पर पीपलरावां थाना प्रभारी आरके मालवीय, चौबाराधीरा चौकी प्रभारी एसएस मीणा तथा बालोन चौकी से पुलिसबल मौके पर पहुंचा।सूचना पाकर पहुंची एसडीआरएफ की टीम को लगातार प्रयास के बावजूद बालक का शव ढूंढने में सफलता नहीं मिली।शाम हो जाने के कारण रेस्क्यू बंद करना पड़ा। समाचार लिखे जाने तक बालक का पता नहीं चल पाया।



टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें