शिक्षा के मंदिर में एक बार फिर धर्म विरोधी बातें

 

विद्यालयों में गलत शिक्षा देने के लिए देवास बना रहा कीर्तिमान

देवास।शहर के लिए यह किसी बड़ी उपलब्धि से कम नही है कि शहर के विद्यालयों में धर्म विरोधी बातें खुले आम विद्यार्थियों को परोसी जा रही है।जब-जब यह विषय आया शासन और सरकार ने अपनी आँख बंद कर ली और ऐसे कार्य करने वाले लोगो को, विद्यालयों को अपनी मोन सहमति प्रदान कर दी।

होली ट्रिनिटी स्कूल का मामला थमा नही था कि आज किंग जार्ज स्कूल में फिर घटित घटना ने सुर्खिया बटौरी, बताया जा रहा है कि किंग जार्ज स्कूल में पढ़ाने वाले सुधांशु गेहलोद एवं रेखा सोनी ने कक्षा 9 वी के छात्रों से धर्म विरोधी बातें कही व मारा पीटा।

हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को जैसे ही पूरे विषय के बारे में पता चला वह स्कूल पहुँचे और बच्चों से बात की,बच्चों ने पूरा मामला बताया। संगठन के लोगो ने इसका विरोध किया करते हुए अपनी बात रखी।

वही दूसरी और स्कूल की प्राचार्य अलका कनोजिया ने अपने विद्यालय थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी के नाम एक पत्र लिखा और कहा कि.....यह मामला मेरे संज्ञान में आया है कि दोनों शिक्षक सुधांशु गहलोत एवं सोनी (रेखा) ने कक्षा में बच्चों से धर्म विरोधी बातें कहीं, जो कि गलत है। इसलिए उन्हें आज से स्कूल से बंद कर दिया गया है। इस तरह के शिक्षकों को जो धर्म विरोधी बातें करते हैं, उन्हें सजा देना एवं उनके खिलाफ कार्यवाही होना आवश्यक है आपसे अनुरोध है कि आप इसका संज्ञान लेकर कार्यवाही करें।

जानकारों का कहना है कि जिम्मेदार स्कूलों में ऐसे शिक्षकों को क्यो भर्ती करते है जो बच्चों को गलत शिक्षा देते है।इतना सब होने के बाद भी अब तक स्थानीय प्रशासन ने इस पूरे मामले में दिलचस्पी नही दिखाई है। जिसका कई अभिभावक विरोध कर रहे है।यदि ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले समय मे देवास इस क्षेत्र में भी उपलब्धि हासिल करेगा लेकिन यह उपलब्धि बच्चों का भविष्य बिगाड़ देगी।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें