अब मुझे कॉलेज आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी
देवास।मुख्यमंत्री स्कूटी योजना अंतर्गत कक्षा 12वीं में अपने स्कूल में टॉप करने वाले विद्यार्थी को प्रदेश सरकार द्वारा स्कूटी प्रदान की जा रही है। इस योजना के पत्र देवास के विद्यार्थी को भी स्कूटी मिली,उत्कृष्ट विद्यालय देवास में आयोजित कार्यक्रम में स्कूटी प्रदान की गई। विद्यार्थी स्कूटी लेने के लिए अपने माता पिता के साथ आये। लाभार्थी विद्यार्थी ने कहा कि अब मुझे कॉलेज आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी और मैं आसानी से कॉलेज जा पाऊंगी। इस उपलब्धि पर विद्यार्थी खुश दिखाई दिए और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद दिया।
टिप्पणियाँ