सोनकच्छ सीट पर पच्चीस हजार मतों से जीत दर्ज करेगी भाजपा - राजेश सोनकर भाजपा प्रत्याशी
देवास।सोनकच्छ विधानसभा सीट पर सावेर के पूर्व विधायक और इंदौर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर के टिकट फाईनल होने के बाद आज वह देवास भाजपा कार्यालय पर पहुंचे। कार्यालय पर पहुंचने से पहले समर्थकों द्वारा उनका स्वागत किया गया।
सोनकर ने कहा कि सोनकच्छ हमारे लिए बड़ी चुनौती नहीं है हमारे समर्पित कार्यकर्ता पूरे वर्ष आम जनता के लिए कार्य करते है वर्तमान विधायक सज्जन वर्मा भले ही कांग्रेस के कद्दावर नेता होंगे लेकिन भाजपा के लिए यह बड़ा विषय नही है।हम पूरी मेहनत के साथ चुनाव लड़ेंगे और पच्चीस हजार मतों से सीट पर जीत दर्ज करवाएंगे।इस दौरान पूर्व विधायक सुरेंद्र वर्मा,पूर्व जिला पंचायत नरेंद्र सिंह राजपूत,सुनील पुरोहित,अभिराज सिंह सिकरवार,राजा गम्भीर,आकाश चौहान,राजवर्धन सिंह सिकरवार,आयुष जाधव सहित समर्थक और कार्यकर्ता मौजूद थे।
देखे वीडियो-
टिप्पणियाँ