पूर्व विधायक समर्थकों ने केंद्रीय मंत्री तोमर और प्रदेश अध्यक्ष शर्मा का किया घेराव
देवास(चेतन राठौड़)। सोनकच्छ विधानसभा सीट के पूर्व विधायक राजेंद्र फूलचंद वर्मा को आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने के चलते उनके समर्थक खासे नाराज हैं।इसी नाराजगी के चलते असंख्य वाहनों से हजारों समर्थक भोपाल पहुँचे। भोपाल पहुँच कर समर्थकों ने प्रदेश भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन किया और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा,भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का घेराव करते हुए उनसे चर्चा की और अपनी मांग रखी। समर्थकों ने बताया कि हमें सभी वरिष्ठ नेताओं की ओर से आश्वासन मिला है कि हम राजेंद्र वर्मा के साथ अन्याय नही होने देंगे,वे सोनकच्छ विधानसभा में अपना कार्य जारी रखे।
देखे वीडियो-
टिप्पणियाँ