नदी में डूबने वाले बालक का तीसरे दिन मिला शव
देवास। गुरुवार के दिन महेंद्र अपने दोस्तों के साथ नदी पर नहाने गया था और डूब गया था।दो दिन से उसे खोजने का कार्य जारी था,आज तीसरे दिन उसका शव मिल गया है।
कालीसिंध नदी सूरजना घाट पर गुरुवार को नहाने गये तीन दोस्तों में से एक बालक महेंद्र उर्फ मेहरबान डूब गया था। गुरुवार को एसडीआरएफ की टीम द्वारा अपने साधनों से पूरे दिन बालक को नदी में तलाश किया गया, किंतु सफलता नहीं मिली थी। शुक्रवार को पुन: टीम द्वारा नदी में काफी लंबाई तक बालक को ढूंढा गया, प्रयास विफल रहे।शनिवार सुबह शव भूतेश्वर घाट के पास मिला है,बताया जा रहा है की शव फूलने के बाद किनारे पर आ गया था।पीएम के लिए शव को टोंकखुर्द अस्पताल भेज दिया गया है।
टिप्पणियाँ