पुलिस ने घेरा बंदी कर चार जुआरियों को पकड़ा
देवास।पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली के एक स्थान पर कई लोग जुआ खेल रहे है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र देवास शशिकांत चौरसिया द्वारा बताया गया कि
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीरसिंह भदौरिया तथा नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल द्वारा लगातार हो रहे अवैध जुआ सट्टा के कारोबार पर रोक लगाने हेतु कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया था। औद्योगिक थाने द्वारा टीम गठित कर मुखबीर को सक्रिय किया गया था। दिनांक 30.08.2023 को व पालनगर नाले के पास मे जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई पुलिस टीम मौके पर पहुँची देखा तो नाले के पास खेत मे सात व्यक्ति अवैध रूप से ताश पत्ते से रुपये पैसे का दांव लगाकर मांग पत्ती का जुआ खेलते दिखे, जिन्हें घेरा बंदी कर चार व्यक्तियों को पुलिस फोर्स द्वारा पकड़ा गया व तीन व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर मौके से भाग गये।
पकड़े गये व्यक्तियो का नाम पता पूछते उन्होने अपने नाम गब्बर पिता साबिर उम्र 43 वर्ष नि. ग्रीन पार्क कालोनी इटावा देवास राजा पिता मसीद शेख उम्र 35 वर्ष नि. राजवाडा देवास, आमीन पिता इब्राहिम खान उम्र 53 वर्ष नि.शाहीबाग कालोनी, खजराना इन्दौर, समीर पिता आमीन खान उम्र 26 वर्ष नि.शाहीबाग कालोनी, खजराना इन्दौर तथा चारों से भागने वाले तीन व्यक्तियों का नाम पूछ शानू बाला नि. खारी बावडी, सलाउद्दीन नि. खारी बावडी तथा अमजद नि. देवास का होना बताया । पकड़े गये चारों व्यक्तियों ताश के पत्ते एवं नगदी 7450/- रुपये जप्त किये गये हैं। पकड़े गये व्यक्तियों को केदार पटेल द्वारा जुआ खेलने बुलाना गया था। आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रं. 827/30.08.2023 धारा 13 जुआ एक्ट 109 भादवि का पंजीबद्ध किया गया है ।
जप्तशुदा मश्रुका-7450/- रूपये नगदी एवं 52 ताश पत्ते
इनका रहा सराहनीय कार्य- उक्त सराहनीय कार्य में उनि रविन्द्र दण्डोतिया, प्रआर 749 शैलेन्द्र, आर. 920 गोपाल, सैनिक 61 तेजसिंह, सैनिक 320 तेजकरण थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास की सराहनीय भूमिका रही।
चेतन राठौड़-सम्पादक,9425047734
टिप्पणियाँ