पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षकों को सौपी थाने की कमान
देवास। पिछले दिनों राज्य शासन द्वारा पुलिस विभाग के कई अधिकारियों के तबादले कर दिए गए थे।वही स्थानांतरित होकर देवास आए निरीक्षकों को शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक संपत कुमार उपाध्याय ने थानों पर तैनात कर दिया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी सूची के अनुसार इंदौर से स्थानांतरित होकर आए तहजीब काजी को कन्नौद, मंजू यादव को हाटपीपल्या, प्रदीप राय को नाहर दरवाजा, शशिकांत चौरसिया को औद्योगिक क्षेत्र व अजय चानना को औद्योगिक क्षेत्र से हटाकर सिविल लाइन थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। फिलहाल पांच थाना प्रभारियों को अलग-अलग थानों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
टिप्पणियाँ