सास ने बहु के खिलाफ लगाया घरेलू हिंसा का मुकदमा
देवास।अधिवक्ता देवेन्द्रसिंह व्यास ने बताया कि उनके पास बहु से प्रताडित होकर सास आई तब उन्होने सास सरिता पति स्व. ओमप्रकाश मालवीय से सारी बातें विस्तार से सुनी। सरिता मालवीय की बहु प्रियंका विवाह के पश्चात से ही उन्हें मानसिक रूप से प्रताडित करने लगी और दहेज की झूठी रिपोर्ट डालने की धमकी देने लगी। ससुराल छोडने के पश्चात भी सरिता मालवीय को उनकी बहु प्रियंका मालवीय परेशान करती रही,तब सारी बाते सुनकर अधिवक्ता देवेन्द्रसिंह व्यास के द्वारा देवास न्यायालय में बहु के विरूद्ध घरेलु हिंसा का प्रकरण 25.07.2023 को प्रस्तुत किया जिसे न्यायालय ने भी सुनवाई में लिया है और बहु को नोटिस जारी करने के आदेश किये है ।
टिप्पणियाँ