देशभक्ति की भावना व संगीत के साथ यात्रा में दिखा उत्साह
देवास।आजादी के अमृत महोत्सव उपलक्ष्य में जिलेभर में तिरंगा रैली निकाली जा रही है,विभिन्न संगठन ने रैली निकाली। रविवार को जिला पुलिस विभाग द्वारा भी तिरंगा यात्रा निकाली गई। शहर के पुलिस लाइन से पुलिस की टीम ने 'हर-घर तिरंगा' यात्रा निकाली। लाइन से प्रारंभ हुई रैली शहर के विभिन्न स्थानों से निकलती हुई पुलिस लाइन पर समाप्त हुई।
जिसमें देवास पुलिस के अधिकारीगण,जवान व महिला पुलिसकर्मी हाथों में तिरंगा लेकर यात्रा में शामिल हुई। देशभक्ति से ओतप्रोत गाने के साथ सभी पुलिस अधिकारी व जवान यात्रा में उत्साह के साथ भाग लिया।
टिप्पणियाँ