ब्रिज आंदोलन की कांग्रेस नेता ने ही निकाली हवा
कहां पहले क्यों नहीं किया था आंदोलन,प्रतिष्ठान बचाने के लिए करा था समझौता
देवास। शहर कांग्रेस द्वारा मक्सी रोड ब्रिज का आज नामकरण करते हुए फिसल पट्टी ब्रिज नाम रखा गया। यह आंदोलन चर्चाओं में रहा लेकिन कुछ देरी बाद कांग्रेस के ही नेता पंडित रितेश त्रिपाठी ने इस आंदोलन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यह आंदोलन पहले क्यों नहीं किया गया जब डिजाइन बदली गई थी और त्रिपाठी ने इशारों ही इशारों में सोशल मीडिया पर लिखा कि ब्रिज के किनारों के प्रतिष्ठान बचाने के लिए समझौता किया गया था।
टिप्पणियाँ