गांव वालों ने जुलूस निकालकर सरपंच को कुर्सी पर बैठाया

देवास। एक अनूठा मामला प्रकाश में आया है देवास जिले की ग्राम पंचायत बरोठा के सरपंच रोहित नागर बंटी पहलवान द्वारा संकल्प लिया था,कि जब तक उनके द्वारा कालियादेह हरिहर आश्रम के रास्ते का रोड नहीं बना दिया जाए जब तक कुर्सी पर नहीं बैठेंगे। तब से ही सरपंच कार्यालय स्थित कुर्सी पर नहीं बैठे थे। 28 अगस्त 2023 को जब मोरम का रोड कंप्लीट हो गया। साल भर बाद आश्रम से लगाकर पंचायत तक का जुलूस निकाला गया,रास्ते भर सरपंच का ग्राम वासियो द्वारा स्वागत किया गया। तद्पश्चात एक साल के अंतराल के बाद सरपंच कुर्सी पर बैठे,सरपंच नागर ने अभी तक कुर्सी पर हरिहर आश्रम के देवानंद गिरि महाराज हरिहर आश्रम कालोदिया की मूर्ति को स्थापित कर रखा था।




टिप्पणियाँ

  1. बहुत बहुत बधाई हो
    सरपंच महोदय
    श्री रोहित नागर को
    दादा गुरु का आशीर्वाद सदा आप पर बना रहे
    जो संकल्प लिया पूरा की या
    की या बात है

    जवाब देंहटाएं
  2. बाबा महाकाल का आशीर्वाद सदा बना रहे
    और ग्रामीणों का आप ऐसे ही
    विकास करते रहे
    Mukat meena ratedi

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत-बहुत बधाइयां रोहित नागर जी उर्फ बंटी पहलवान सरपंच महोदय बरोठा जिला देवास आपने इस संकल्प से यह साबित कर दिया कि अगर कोशिश दिल से की जाए और धर्म के प्रति कट्टर आस्था हो तो कोई भी कार्य असंभव नहीं रहता समस्त धार्मिक जनता आपके इस कार्य से आश्रम तक जाने में बड़ी ही आनंदित हो रही है क्योंकि आज से पहले वहां पर गाड़ी से जाना संभव नहीं था जिसको आपने संभव कर दिया है आशा है आगे भी आप इसी तरीके से धार्मिक कार्य करते रहेंगे जय श्री राम जय सिद्धेश्वर महादेव जय हो श्री देवानंद गिरि जी महाराज की🚩🚩👏👏

    जवाब देंहटाएं

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें