पार्षद बैस का बारिश में बनाया रोड़ बना रहवासियों के लिए मुसीबत
अब गड्ढे खोल रहे है विकास कार्य की पोल
देवास(चेतन राठौड़)। नगर निगम सीमा क्षेत्र के 45 वार्डों में वार्डो कि विकास कार्य किस प्रकार चल रहा है और किस प्रकार जनता परेशान हो रही है। इसकी जानकारी वार्डो का भ्रमण करके भी खुद ब खुद मिल रही है।लेकिन कुछ पार्षद ने तो हद पार कर दी हैं।इनके वार्डो की स्थिति देख कर इनके कार्य करने के अनुभव का आसानी से आंकलन किया जा सकता है।
बात की जा रही है तोड़ी मार्ग स्थित उस रोड की जो भरी बारिश में बनाई गई थी। सोशल मीडिया पर जब इसको लेकर बातें शुरू हुई तो खुद वार्ड क्र. 40 के पार्षद धर्मेन्द्रसिंह बैस ने समाचार ग्रुप में चिड़चिड़ाहट में अपना पक्ष रखा था। मामला बढ़ा तो महापौर प्रतिनिधि ने भी इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखा और मार्ग को सही करने की बात कही, लेकिन अब 2 माह बीतने को आए हैं उस मार्ग का आज तक कुछ भी सुधारीकरण नहीं किया गया है। चैतन्य टाइम्स पहले भी रहवासियों के इस दर्द को समाचार के माध्यम से उठा चुका है। लेकिन आंख मूंद कर सोए जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने इस विषय पर ध्यान नहीं दिया और वार्डवासियों को अपने ही हाल पर छोड़ दिया है। अब इस मार्ग को देखा तो इस पर बड़ी-बड़ी गिट्टी डाल दी गई। यह गिट्टी गड्ढों को भरने के लिए डाली गई है, लेकिन यह मार्ग को अवरुद्ध कर रही है वाहन चालक और रहवासी बड़ी मुश्किलों के साथ इस मार्ग का उपयोग कर रहे है।
सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि इस निर्माण को लेकर बिल के भुगतान की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। यह रोड़ निर्माण किस प्रकार किया गया था यह सब जानते हैं। तेज बारिश में भी इसे बनाने का कार्य जारी था। दो दिन बाद ही यह मार्ग पूरा ध्वस्त हो गया। अब वार्ड की जनता पार्षद को खोज रही है, जिसने ये निर्माण कराया था। वार्ड क्र. 40 से बनी यह रोड़ वार्ड क्र. 41 में भी जुड़ती है। वहां भी ठीक ऐसा ही निर्माण कार्य हुआ, जो अब गड्ढों में तब्दील हो चुका है। इतना सब होने के बाद भी लापरवाह आज तक लापरवाह पार्षद का जमीर नहीं जागा । न तो उन्होंने गड्ढों की मरम्मत कराई और न ही कभी जाकर रहवासियों का हाल जानने की कोशिश की । इतना सबकुछ होने के बाद भी जिम्मेदार द्वारा इन गड्ढों में बड़ी-बड़ी ईंटें डालकर अपने कार्य की इतिश्री कर दी गई।इसे रहवासियों की हिम्मत और सब्र ही कहेंगे जो इसने घटिया रोड़ का उपयोग करके भी शांत बैठे इनकी यही शांति वार्ड के लापरवाह पार्षद को बल दे रही है।
देखे वीडियो-
टिप्पणियाँ