खेल शिक्षक बैग को मिला राज्यस्तरीय पुरस्कार,राज्यपाल ने किया सम्मानित


देवास। देवास खेल जगत में एक विशिष्ठ पहचान रखने वाले खेल शिक्षक मिर्जा मुशाहिद बैग को विशेष सम्मान से समानित किया गया है।

जज्बा सोशल फाउंडेशन उज्जैन द्वारा राज्यस्तरीय प्रतिभावन छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस गरिमामयी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक पारस जैन ने की एवं कार्यक्रम के विशेष अतिथि मोहन यादव उच्च शिक्षा मंत्री मध्य प्रदेश शासन एवं शहर काज़ी उज्जैन  खलिकुर्रेहमान तथा मनोहर बैरागी कांग्रेस नेता थे। संस्था जज्बा के इंजीनियर सरफराज कुरैशी, शादाब अहमद सिद्दीकी, नईम खान द्वारा प्रतिवर्ष स्वर्गीय रफीक अहमद सिद्दीकी की याद में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम में राज्य के श्रेष्ठ शिक्षकों को एवं कक्षा 10 वी एवं 12वीं में 80 प्रतिशत से ऊपर अंक लाने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें देवास के खेल शिक्षक मिर्जा मुशाहिद बैग को महामहिम राज्यपाल थावरचंद गहलोत द्वारा शाल श्रीफल एवं सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया । श्री मिर्जा को सम्मानित होने पर खेल गुरु राधेश्याम सोलंकी ,प्रयास गौतम ,सैयद मक़सूद अली, चंद्रपाल सिंह सोलंकी, हेमेंद्र निगम, चेतन राठौड़,आदिल पठान, अनीस शेख, पवन पटेल, नीरज कानूनगो ,मोकित अली, भावेश कानूनगो, के के मिश्रा, अनुज जायसवाल, अज़हर सैय्यद , राधेश्याम सोलंकी, मनोहर पटेल, अरविंद जोशी, ऋषिकेश पंड्या, आदि ने बधाई दी ।


       

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें